यूपी में कोरोना के 4,453 मामले सामने आये, एक दिन में 1,15,618 कोरोना टेस्ट का नया रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कोरोना टेस्ट को लेकर तेजी आई है. शुक्रवार को अपर स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 1,15,618 टेस्ट कर प्रदेश ने देश में नया रिकॉर्ड बनाया है. ये एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग का रिकॉर्ड है. वहीं, लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार की तमाम नीतियां विफल साबित होती दिख रही हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच रही है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 4,453 मामले सामने आए. राज्य में अब कुल रोगियों की संख्या 85,261 हो गयी है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 34,968 तक पहुंच गयी है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुये बताया कि करीब 48,663 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.
सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग का बना रिकॉर्ड
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई. वहीं, पूरे प्रदेश में इस महमारी से अबतक 1630 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग में यूपी ने रिकॉर्ड बनाया है. बीते 24 घंटे में 1,15,618 सैंपल टेस्ट कर देश में एक नया रिकॉर्ड बना है. उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में अबतक 23,25,428 सैंपल टेस्ट किये गये.
लखनऊ में नहीं संभल रहे हालात
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 562 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. लखनऊ में अब तक कुल 8,178 कोरोना संक्रमण के मरीज हो चुके हैं, जिनमे 4281 एक्टिव केस हैं. शहर में अब तक कोरोना से 95 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज लखनऊ में हैं, वहीं, कुल मरीजों की संख्या की लिहाज से भी लखनऊ पहले नंबर पर है.
ये भी पढ़ें.
सज्जन सिंह का मशहूर किरदार निभाने वाले अनुपम श्याम ओझा की मदद के लिए आगे आए सीएम योगी
अमरोहा में धरा गया फर्जी शिक्षक, एक दस्तावेज के सहारे तीन नौकरी, कहीं प्रिंसिपल तो कहीं लेखपाल