कानपुर. कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 479 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये. वहीं, जनपद में 9 मरीजों की मौत हुई है. जिले में संक्रमण के चलते अबतक 218 लोगों की जान जा चुकी है. शहर में कुल मरीजों की संख्या 5895 तक पहुंच गयी है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 3444 है. कोरोना की वजह से मौतों के मामले में कानपुर प्रदेश में पहले नंबर पर है.


लॉकडाउन में ढील के बाद से ही कोरोना का संक्रमण और इससे होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं, शनिवार को कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया. 11 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें पांच महिलाएं और छह पुरुष हैं. अब तक की यह सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड है. वहीं, शनिवार को जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 410 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से 264 और उर्सला, एंटीजन कार्ड टेस्ट व प्राइवेट लैब की जांच में 146 हैं. यूपी में कोरोनो से हुई मौतों में कानपुर की कुल हिस्सेदारी 12 परसेंट है. यहां कोरोना का मार्टेलिटी रेट भी दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा है.


शहर के 10 थाना क्षेत्रों मे लगा था कंपलीट लॉकडाउन


गौरतलब है कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बड़ा फैसला लिया है. कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्रों में रात 10 बजे से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था. जिलाधिकारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सिफारिश पर यह फैसला लिया था.


ये भी पढ़ें


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी ने कहा- धैर्य और आत्मबल से पराजित होगा वायरस


यूपी में कोरोना का कहर, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह वायरस से संक्रमित, SGPGI में भर्ती