देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन इस बीच सरकार के लिये अच्छी खबर ये है कि संक्रमण के मामले तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को बीते 24 घंटे में 32 नये कोरोना के मामले सामने आये. राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 2823 तक पहुंच गया है. राहत की बात ये है कि 2018 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 749 है. उत्तराखंड में अबतक कोरोना महामारी से 38 की मौत हो चुकी है.
रविवार को इन जिलों से मरीज सामने आये. चमौली से 2, चंपावत से 1, देहरादून से 10, नैनीताल से 14, रुद्रप्रयाग से एक और टिहरी से 4 मरीज सामने आये हैं.
प्रदेश में जिलेवार मरीजों की संख्या फिलहाल इस प्रकार है.
अल्मोड़ा-176, बागेश्वर- 81, चमोली- 73, चंपावत- 54, देहरादून- 677, हरिद्वार- 313, नैनीताल- 468, पौड़ी- 141, पिथौरागढ़- 65, रुद्रप्रयाग- 66, टिहरी- 416, उधमसिंह नगर- 229, उत्तरकाशी- 64
कोरोना संक्रमण के नए सर्वाधिक 14 मामले नैनीताल जिले से हैं. जिनमें सात पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग हैं, जबकि अन्य सात लोग दिल्ली से लौटे हैं. देहरादून में 10 नए मामले आए हैं. इनमें एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी की एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर व आइटीबीपी का एक जवान शामिल है. जूनियर रेजिडेंट डाक्टर 26 जून को डायरिया की शिकायत पर अस्पताल आई थी, यहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया, रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
रिकवरी रेट में सुधार हुआ
पिछले एक महीने से ऐसा कोई दिन नहीं रहा जबकि मैदान से लेकर पहाड़ तक कोई नया मरीज न मिला हो, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत यह कि रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. वर्तमान में प्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 71.48 फीसदी के लगभग हो गया है, जो कि देश की तुलना में बेहतर है. देश में फिलहाल तकरीबन 59 फीसदी रिकवरी रेट है. खास बात यह कि 31 मई तक स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा महज 102 था. जून अंत तक यह दो हजार पार पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा से जुड़ी अच्छी खबर, अब प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी आ सकेंगे श्रद्धालु
यूपी: रोजगार को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना, लल्लू बोले- हकीकत कुछ और ही है