(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गौतमबुद्ध नगर: कोरोना को लेकर अच्छी खबर, एक महीने में 10 फीसदी बढ़ा रिकवरी रेट
गौतमबुद्ध नगर में पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट करीब 10 प्रतिशत की दर से बढ़ा है.
गौतमबुद्ध नगर: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अच्छी खबर है. धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अब यहां रिकवरी रेट बढ़ रहा है. पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट करीब 10 प्रतिशत की दर से बढ़ा है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटों में जिले में 90 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4103 हो गई है. राहतभरी खबर है कि इनमें से 2590 मरीज ठीक हो चुके हैं. सरकारी व निजी अस्पतालों में 1480 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है.
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह बढ़ते रिकवरी रेट के लिए जिला प्रशासन की ओर से किये गए प्रयासों को श्रेय दे रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 11 जून तक 64 प्रतिशत था, जो 11 जुलाई तक बढ़कर 74 प्रतिशत हो गया है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये सकारात्मक संकेत है. हालांकि बीते एक महीने में कोरोना संक्रमण से हुई मौत डॉक्टरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
उन्होंने ये भी बताया कि 8 मार्च से लेकर 11 जून तक 735 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए. इस दौरान 477 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जो संक्रमित मरीजों का 64 प्रतिशत है. वहीं इसके बाद से 11 जुलाई तक 2612 मरीज संक्रमित हुए, जिसमें 1919 मरीज स्वस्थ हुए हैं. उन्हें इलाज के बाद घर भेजा गया.
ये भी पढ़ें:
यूपी: गोरखपुर में अभिभावकों ने घर के बाहर चस्पा किए पोस्टर, लिखा- 'नो स्कूल-नो फीस'