India Post Recruitment 2019: 10वीं पास युवाओं के लिये अच्छी खबर, डाक विभाग में बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
दसवीं पास युवाओं के लिये भारतीय डाक विभाग में बंपर वैकेंसी आई हैं। इसके तहत डाक सेवक पदों के लिये भर्ती निकाली गई है।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त पदों को भरने के लिये आवेदन मांगे हैं। भारतीय डाक विभाग में लंबे समय से ये पद खाली चल रहे थे। ये रिक्तियां आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना क्षेत्र के लिये हैं। आंध्र प्रदेश क्षेत्र के लिये 2707, छत्तीसगढ़ के लिये 1799 और तेलंगाना के लिये 970 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के 14 नवंबर 2019 तक आप आवेदन दे सकते हैं। इन पदों पर भर्ती होनेवालों को मासिक वेतन 10,000 से 14,500 रुपये तक मिलेगा।
इसके तहत डाक सेवा विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर (Branch post Master),असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर(Assitant branch Post master) और डाक सेवक (Dak Sevak) के पदों पर भर्ती की जाएंगी।
चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन उनके ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म के आधार पर होगा। कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
इस तरह करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।