लखनऊ: उत्तर प्रदेश से जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए नियुक्ति की सूची जारी कर दी गई है. यूपी के 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला फंसा था. जिसमें से 31 हजार 161 पदों की भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी.


इनकी नियुक्ति की सूची यूपी सरकार ने जारी कर दी है. यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सूची जारी करने की पुष्टि की है. इन सभी की नियुक्ति प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.


16 अक्तूबर को ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा. 16 अक्तूबर को कुल 34,594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे. चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित जिले में 14 एवं 15 अक्तूबर को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.


बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने इस सूची की पूछती करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 31 हज़ार 161 पदों की सूची जारी कर दी गई है. बाक़ी पदों पर कोर्ट के फ़ैसले के मुताबिक़ भर्ती की जाएगी. द्विवेदी ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा 31277 अभ्यर्थियों की अनन्तिम चयन सूची वेबसाइट (www.upbasieduboard.gov.in) पर अपलोड की गई है.