Uttarakhand News: उत्तराखंड में 12 अप्रैल तक गर्मी का रेड अलर्ट, हिमस्खलन का बढ़ा खतरा, एडवाइजरी जारी
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों देवभूमि में तापमान सामान्य से बहुत अधिक रहने के आसार बन रहे हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग (weather department) ने गर्मी का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों देवभूमि में तापमान सामान्य से बहुत अधिक रहने के आसार बन रहे हैं. ऐसे में प्रदेश गर्मी के सितम से जूझ सकता है. मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक गर्मी का रेड अलर्ट जारी करते हुए कई तरह के नुकसान होने की आशंका जताई है.
इन जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में बहुत अधिक गर्मी कुछ दिनों तक हो सकती है. जिसमें उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले शामिल हैं. इस दौरान इन जिलों में गर्मी से वनाग्नि की घटनाएं भी बढ़ने की संभावनाएं हैं.
Uttarakhand News: वन विभाग के लिए जंगल की आग बुझाना बना चुनौती, अब तक 332.82 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित
गर्मी से इन जिलों में बर्फ पिघलने से हिमस्खलन का ख़तरा
गर्मी बढ़ेगी तो ये माना जा रहा है कि कुछ जिलों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले शामिल हैं. इन जिलों में उच्च हिमालयी क्षेत्र 3500 मीटर से अधिक में बर्फ पिघलने से हिमस्खलन का खतरा बन रहा है.
किसानों को परेशान करेगी ये गर्मी
राज्य में जब तापमान बढ़ेगा तो इसका सीधा असर किसानों पर पड़ेगा. किसानों को तेज धूप से फसल का नुकसान होने की संभावनाएं हैं. फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने फसल को झुलसने से बचाने के लिए नियमित तौर पर सिंचाई करने की भी सलाह दी है.
यह भी पढ़ें-