UP Election 2022: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले बढ़ी रंगों की डिमांड, लाल और भगवा रंग मांग रहे लोग
Sambhal: यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही बाजार में होली के रंगों की मांग बढ़ गई है. लोग होली से ज्यादा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं. बाजार में सबसे ज्यादा मांग लाल और भगवा रंग की है.
![UP Election 2022: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले बढ़ी रंगों की डिमांड, लाल और भगवा रंग मांग रहे लोग red and saffron colors in demand before results of UP elections ann UP Election 2022: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले बढ़ी रंगों की डिमांड, लाल और भगवा रंग मांग रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/3a8701f6a4504f216b70324294dcf68f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. जब पता चलेगा कि होली (Holi) से पहले किस राजनीतिक दल पर इसका रंग चढ़ेगा और किसकी होली के रंग में भंग पड़ जाएगा. लेकिन नतीजों से पहले ही प्रदेश में होली के रंगों की मांग बढ़ गई है. व्यापारियों का कहना है कि होली के त्योहार और यूपी चुनाव के आने वाले नतीजों को देखते हुए प्रदेश में होली के रंगों की जमकर बिक्री हो रही है. लोग होली से ज्यादा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं. यहां पर सबसे ज्यादा भगवा और लाल रंग की मांग है.
भगवा और लाल रंग की सबसे ज्यादा मांग
यूपी विधानसभा चुनाव अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ गया है. जिसके बाद सबको इन चुनावों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे तमाम राजनीति दल नतीजों से पहले ही जश्न मनाने की तैयारियों में लग गए हैं. संभल में एक व्यापारी ने बताया कि चुनाव के नतीजों और होली से पहले ही यहां पर रंगों की मांग बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि "लोग होली से ज़्यादा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं, लोगों का कहना है कि हम होली की दुकान 10 मार्च की सुबह ही लगा देंगे. लोगों ने मुझसे सबसे ज्यादा लाल और भगवा रंग मांगा है."
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा, जिसके बाद सबको 10 मार्च का इंतजार है जब यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और सबको पता चल जाएगा कि इस बार उत्तर प्रदेश में जनता ने किसके सिर जीत का सेहरा बांधा है. जो भी राजनीतिक दल इन चुनावों में जीत हासिल करेंगे उसकी तो हफ्तेभर पहले से ही होली मन जाएगी. यही वजह है कि नतीजों से पहले ही सभी दलों के समर्थक जश्न मनाने के लिए अपनी-अपनी पार्टी के रंग इकट्ठा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, इस सीट से जताई इच्छा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)