पीली साड़ी से मशहूर हुई रीना द्विवेदी, बोलीं- नहीं पता था कि साड़ी की वजह से इतना कुछ हो जाएगा
पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी रातों रात सोशल मीडिया की सनसनी बन गयीं। सभी तरफ उनके ग्लैमर को लेकर चर्चा हुई।
![पीली साड़ी से मशहूर हुई रीना द्विवेदी, बोलीं- नहीं पता था कि साड़ी की वजह से इतना कुछ हो जाएगा Reena Dwivedi Told ABP Ganga what changed in her life after photos went viral पीली साड़ी से मशहूर हुई रीना द्विवेदी, बोलीं- नहीं पता था कि साड़ी की वजह से इतना कुछ हो जाएगा](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/18201655/REENA-1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी रातों रात सोशल मीडिया की सनसनी बन गयीं। सभी तरफ उनके ग्लैमर को लेकर चर्चा हुई। हमने भी आपको उनके असल नाम से लेकर हर बात बताई। लेकिन अब हम आपको रीना द्विवेदी से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं से रूबरू कराएंगे।
रीना द्विवेदी के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा की वो बास्केट बॉल की स्टेट लेवल प्लेयर भी रह चुकी हैं। नेशनल लेवल पर भी उनका चयन हुआ लेकिन कुछ कारणवश वो स्पोर्ट्स में अपना भविष्य नहीं बना सकी। रीना को म्यूजिक, डांस और घूमना फिरना पसंद है। उनका मानना है की जीवन एक बार मिला है तो खुलकर जी लो।
रीना को सलमान खान और बिग बॉस दोनों ही पसंद हैं। लेकिन उनका कहना है की वो खुद को अभी इस लायक नहीं समझती की बिग बॉस में जाने का मौका मिले।
रीना को है इस बात का मलाल रीना का कहना है की उनकी फोटो इसलिए वायरल हुई क्योंकि लोगों को उसमे ग्लैमर दिखा। पीली साड़ी में एक महिला जिसके हाथ में EVM, चेहरे पर मुस्कराहट और आंखों पर चश्मा था। लेकिन अफ़सोस की लोगों ने ये नहीं देखा कि एक महिला कड़ी धूप में अपने सहकर्मियों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर हाई जोश में अपनी ड्यूटी निभा रही है।
सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी को लेकर हर तरह के कमेंट आये। उस पर उनका कहना है की सोशल मीडिया सिर्फ एक प्लेटफार्म है। अच्छा या ख़राब नहीं। अच्छा या ख़राब है तो लोगों का नजरिया। फोटो से चर्चा में आने के बाद रीना का समाज के प्रति नजरिया भी बदला है।
रीना कहती हैं की अब समझ आया की कोई साड़ी या जीन्स पहन लेने से ग्लैमरस हो जाता है। रीना ने कहा की वो खुद को ग्लैमरस नहीं बनाना चाहती बस मेन्टेन और फिट रखती हैं। उनका कहना है की सभी महिलाओं को खुद के लिए दिन में कम से कम 1 घंटे जरूर निकालना चाहिए जो सिर्फ उनका हो।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)