गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के पहले गोरखपुर को 239.21 करोड़ की विद्युत सुधार की परियाजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. 7 नवंबर को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ से वर्चुअल माध्‍यम से इन परियाजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण करेंगे. इसमें जर्जर हो चुके पोल को हटाकर पक्‍के पोल, तार और अन्‍य कार्यों को पूरा किया जाएगा. मुख्‍यमंत्री की इस महत्‍वकांक्षी परियोजनाओं के शिलान्‍यास के लिए अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है.


अगले 10 वर्षों की मांग के मुताबिक समर्थ होगा गोरखपुर 


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शनिवार को वर्चुअल शिलान्यास समारोह के जरिये जिले को 239.21 करोड़ के विद्युत सुधार संबंधी कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. शनिवार 7 नवंबर की शाम 5 बजे शहर के 15 स्‍थानों पर इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इन योजनाओं की बदौलत गोरखपुर जिला अगले 10 वर्षों में बिजली की मांग के मुताबिक समर्थ हो जाएगा. इसमें जर्जर पोल, लटकते तार और बांस-बल्ली को हटाकर पक्के पोल पर तार ले जाने के कामों को पूरा किया जाएगा.


इन समस्याओं को किया जाएगा दूर


बिजली संबंधी कार्यों पर 239.21 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी. 11 करोड़ रुपये की लागत में नगर निगम क्षेत्र में बांस-बल्ली की जगह पोल और तार बिछाने पर 8.5479 करोड़ रुपए खर्च होंगे. नगर निगम क्षेत्र से सटे गांवों में 1.1366 करोड़, लो वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए एलटी उपकेंद्र निर्माण पर 1.1183 करोड़ और छतों से गुजर रहे हाईटेंशन और लो टेंशन तार को हटाने पर 14.57 लाख रुपये खर्च होंगे. इसी तरह अन्य कार्यों पर धनराशि खर्च होगी.


सीएम के कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट


शनिवार को 15 स्थानों पर जिले में कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न वार्डों के गणमान्य लोग अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधियों के साथ मौजूद रहेंगे. शिलान्यास के बोर्ड पर भी उनके नाम अंकित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये लोगों से संवाद भी करेंगे. सभी आयोजन स्थलों पर एलईडी लगा कर सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.


सीएम योगी आदित्‍यनाथ पादरी बाजार उपकेंद्र की क्षमता वृद्धिः 25.98 लाख, खोराबार उपकेंद्र में नए 5 एमवी ट्रांसफार्मर की स्थापना 77.68 लाख, रानीबाग उपकेंद्र की क्षमतावृद्धिः 27.02 लाख रुपए, विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मरों को लगाना 3.89. करोड़, पुराने और जर्जर तारों को बदल एबी केबल किए जाने का काम 3.10 करोड़, जर्जर तारों को बदलकर एबी केबिल करने का काम 4 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे.


ये भी पढ़ें.


कौशांबी: पत्नी के अवैध संबंध के रास्ते रोड़ा बनने पर युवक की हत्या, 25 दिन बाद कुएं से मिला शव