Mathura News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मथुरा दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बता दें कि 27 जून को राष्ट्रपति कोविंद वृंदावन में कृष्ण कुटीर पर बने हेलीपैड पर सुबह 9.45 पर उतरेंगे और वहां सीधे बांके बिहारी के दर्शन के लिए रवाना होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार वह 10.15 से 10.45 तक बांके बिहारी के दर्शन करेंगे और 10.55 पर वापस कृष्ण कुटीर पहुंचेंगे.
कृष्ण कुटीर की वृद्ध माताओं से करेंगे मुलाकात
कोविंद लगभग एक घंटा कृष्ण कुटीर में ही गुजारेंगे, जहां वह वृद्ध माताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. महामहिम राष्ट्रपति के दौरे की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद सबसे पहले बांके बिहारी के दर्शन के लिए ही जाएंगे इसके बाद वापस कृष्ण कुटीर लौटकर वृद्ध माताओं से मुलाकात करेंगे, जो कि वृद्ध माताओं का ही एक आश्रम है. डीएम चहल ने कहा कि कोविंद का कुल मिलाकर लगभग 2 घंटे का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था और बाकी अन्य चीजों का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.
दौरे से पहले सेना ने किया लैंडिंग ट्रायल
राष्ट्रपति कोविंद के दौरे से पहले उनकी सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को सेना के हेलिकॉप्टर ने कृष्ण कुटीर के नजदीक बने हेलीपैड पर लैंडिंग ट्रायल किया. इस दौरान अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया. गौरतलब है कि कृष्णा कुटीर के नजदीक ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लिए 5 हेलीपैड बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
UP News: यूपी में सीएम योगी की बड़ी सौगात, 34 लाख परिवारों को सौंपा घर