(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Rain: यूपी में बारिश को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, कहा- हर वक्त फील्ड पर रहें मुस्तैद
UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी में अभी 10 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए हैं. वहीं आईएमडी ने आज उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिमी यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
UP News: यूपी में हुई भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड पर सक्रिय रहने और लोगों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी राहत कार्य का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें. जगह-जगह हुए जलभराव को मशीनरी और पंप के माध्यम से निकाला जाए और जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए. सीएम ने पंचायती राज विभाग, नगर विकास, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन व अन्य विभागों के अधिकारियों को पूरी तरह से फील्ड पर सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने आगे कहा कि जहां जन-धन की हानि हुई है वहां अधिकारी तत्काल पहुंचकर हरसंभव सहायता प्रदान करें.
यूपी में 10 अक्टूबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश पूर्व और मध्य भारत में 10 अक्टूबर तक इसी तरह बारिश का मौसम रहने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि यूपी से मानसून के विदा होने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी लेकिन बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के कारण अभी भी 10 अक्टूबर तक इसी तरह बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के महाराजगंज में 41, गोंडा में 36, अयोध्या में 31, गोरखपुर में 30,श्रावस्ती में 23, सिद्धार्थनगर में 22 सेमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है.
उत्तर-वेस्ट यूपी में आज के लिए रेड अलर्ट जारी
स्काईमेट ने बताया कि यूपी के बरेली, मुरादाबाद, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में अगले 24 घंटे के दौराम मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं. वहीं आईएमडी ने यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट और 7 अक्टूबर के लिए उत्तराखंड व उत्तर-पश्चिमी यूपी के लिये रेड अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: