UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या जनपद में ओबीसी मोर्चा की क्षेत्रीय बैठक की. बैठक में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई साथ ही ओबीसी वोटर्स को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस दौरान नरेश कुमार कश्यप ने बताया कि दो साल में कोरोना के अंतराल के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को संभाल के रखा है और भारत के 135 करोड़ लोगों को जिंदा रखा है. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की संसद से लेकर डब्ल्यूएचओ तक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना में कार्यों की तारीफ की है.
इस दौरान नरेश कुमार ने कहा की ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश के 10 करोड़ लोगों से संवाद करने के लिए एक अभियान चला रहा है. जिसके तहत आज जनपद अयोध्या में बैठक की गई साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 17 और 18 सितंबर को अयोध्या के अंदर ओबीसी मोर्चा प्रदेश की कार्यसमिति होने वाली है. जिसके कार्यों को देखने के लिए आज यह बैठक बुलाई गई है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यसमिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित तमाम नेतागण भी उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- यूपी चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व और विधायक करेंगे मुख्यमंत्री का फैसला
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ी, रिश्तेदार ने दर्ज कराया दर्जनों वाहन हड़पने का केस
यह भी देखेंः