गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्ता पालना अब महंगा होने जा रहा है. यहां पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन शुल्क एक अप्रैल से 500 रुपये बढ़ा दिया जाएगा. इतना ही नहीं मई के महीने से रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर प्रतिदिन के हिसाब से 50 रुपये शुल्क बढ़ता जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम ने शहर के लोगों से पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन समय पर कराने की अपील की है. 


बता दें कि इस समय गाजियाबाद नगर निगम में पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन कराने पर 1000 रुपये का शुल्क देना पड़ता है. 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने पर लोगों को इतनी ही राशि चुकानी पड़ेगी लेकिन इसके बाद से रजिस्ट्रेशन की राशि बढ़कर 1500 रुपये हो जाएगी. नगर निगम ने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव एक साल पहले ही बोर्ड की बैठक में लिया था जिसे अब लागू किया जा रहा है.


सख्ती से होगा नियम का पालन


अपने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले लोग नगर निगम निगम की निगाहों से बच नहीं पाएंगे. ऐसे लोगों की चोरी पकड़ने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने खास तैयारी की है. इसके तहत निगम के पांच जोन में आने वाले किन-किन घरों में पालतू कुत्ता है इसकी सूची बनाने के लिए एक सर्वे कराया जाएगा. साथ ही जो लोग सुबह-सुबह कुत्तों को टहलाने निकलते हैं उनसे भी रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली जाएगी. इस काम के लिए विशेष तौर पर सफाई कर्मचारियों को लगाया जाएगा. 


ऑनलाइन भी करा सकेंगे पेट डॉग्स का रजिस्ट्रेशन


अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन लोग घर बैठे ही कर सकें इसकी तैयारी भी नगर निगम ने की है. इसके लिए एक खास ऐप बनाया गया है. गाजियाबाद नगर निगम पेट रजिस्ट्रेशन नाम के ऐप को लोग अपने फोन में इंस्टॉल कर अपने पालतू कुत्ते का रिजस्ट्रेशन घर बैठे कर सकेंगे. लोगों को इस काम में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम ने दो हेल्पलाइन नंबर-  7827459535, 8178016949 भी जारी किए हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 4th Phase Voting LIVE: यूपी में सुबह नौ बजे तक 9.10% हुआ मतदान, बसपा प्रमुख मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, मंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट


Mahoba News: 8 दिंसबर को लापता हुए 8वीं के छात्र का कुंए में मिला कंकाल, अब पुलिस भी आई सवालों के घेरे में