Char Dham Yatra 2022 Ragistration : उत्तराखंड में कोरोना के दो साल बाद पूरी तरह से खुली चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बार चार धाम के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिसे देखते हुए प्रशसान की ओर से यात्रियों की संख्या को निर्धारित किया गया है. आलम ये हैं कि चारधाम यात्रा के 25 मई तक रजिस्ट्रेशन (Ragistraion For Char Dham Yatra) के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं. ऐसे में कई यात्रियों को पंजीकरण न हो पाने की वजह से हरिद्वार (Haridwar) से ही निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
25 मई तक रजिस्ट्रेशन हुआ फुल
चारधाम यात्रा पर अलग अलग राज्यों से हरिद्वार पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि हम चारधाम यात्रा के लिए आए हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन स्लॉट नहीं होने की वजह से वो आगे नहीं जा पा रहे हैं. इसे लेकर उनका मन काफी दुखी है. श्रद्धालुओं ने कहा कि जब हम घर से चले थे तो ये सोचकर चले थे कि दो साल बाद चार धाम यात्रा पर जाएंगे. लेकिन जैसे ही हरिद्वार पहुंचे तो यहां पर आकर पता चला कि पहले से ही यात्रा के रजिस्ट्रेशन फुल है और हम यात्रा पर नहीं जा सकते हैं. शासन प्रशासन की तरफ से भी हमारी कोई मदद नहीं की जा रही है.
हरिद्वार के डीएम ने कही ये बात
वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया ये रजिस्ट्रेशन सेंट्रल पोर्टल से होते हैं और ऊपर के तीर्थ स्थानों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के लिए यात्रियों की संख्या स्लॉट से फिक्स होती है. ये ऊपर का ही निर्देश है हमारे सचिव पर्यटन का कि कितने रजिस्ट्रेशन होने हैं कितने नहीं. इस वजह से यह दिक्कत आ रही है. अगर यात्रियों को कोई दिक्कत परेशानी आती है तो वो यात्री हमसे सहयोग ले सकते हैं उनकी रुकने की खाने पीने की व्यवस्था हमारे द्वारा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-