KDA के ड्रीम प्रोजेक्ट से खुद के घर का सपना होगा सकार, फ्लैट्स लेने के लिए करना होगा ये काम
UP News: कानपुर विकास प्राधिकरण के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत खुद का घर लेने का सपना अब सकार होगा. केडीए ने शताब्दी नगर में 100 फ्लैट्स तैयार किए हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं.
Kanpur Development Authority: खुद का घर का सपना हर किसी का होता है, आज के समय में अपना घर ले पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. कानपुर विकास प्राधिकरण ने ऐसा ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है, जिससे कानपुर में खुद के मकान का सपना लोग सकार कर सकेंगे. कानपुर विकास प्राधिकरण ने शताब्दी नगर में 100 फ्लैट्स तैयार किए हैं जिसके रजिस्ट्रेशन और खरीदारी भी शुरू हो गई है. इसके लिए दस प्रतिशत कीमत जमाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और 50 प्रतिशत पैसे जमाकर रहना शुरू कर सकते हैं.
कानपुर के पनकी क्षेत्र के शताब्दी नगर में केडीए ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फ्लैट्स को पूरा कर लिया है. खरीदारों को दिवाली से पहले खास ऑफर भी दिया गया है. 34.17 लाख कीमत के ये फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वहीं फ्लैट के खरीददारों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. लोगों में इस बात की उत्सुकता है कि ये ड्रीम फ्लैट्स कैसे होंगे और इनमें क्या खास सुविधाएं होंगी.
कैसे खरीद सकते हैं फ्लैट
फ्लैट खरीदने के लिए केडीए ने दो तरह के ऑफर जारी किए हैं जिसमे सबसे पहले कस्टमर इन फ्लैट्स को बुक करने के लिए 10 परसेंट कीमत जमाकर सकता है जिसे वो किश्तों पर या टाइम पीरियड के हिसाब से बाकी कीमत जमा कर खरीद सकता है. वहीं दूसरी ओर केडीए ने कस्टमर के लिए एक ऑफर और भी दिया है जिसमे कस्टमर पूरी कीमत का आधा यानी 50 प्रतिशत जमकर इस घर में रहना शुरू कर सकता है.
वहीं केडीए ने ड्रीम्स नाम से बहुमंजिला फ्लैट्स तैयार किए हैं, फ्लैट्स की खासियत ये है कि फ्लैट्स का लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्र खुला एवं ग्रीन एरिया है. जिसमें सबके लिये पार्किंग स्पेस है. फ्लैट्स में लिफ्ट, सीसीटीवी, सिक्योरिटी, पावर बैकअप के साथ सभी सुविधाएं मौजूद हैं. लोग ये फ्लैट्स खरीद कर सीधे यहां रहने आ सकते हैं.
वहीं केडीए के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उम्मीद से अच्छा रिजल्ट सामने दिखाई दे रहा है. पहले दिन ही यहां अच्छी खासी भीड़ ग्राहकों की दिखाई दी और बहुत से लोगों ने पहले दिन ही बहुत से फ्लैट्स बुक कराए और उम्मीद है की दो चार दिन में बाकी वो बचे हुए फ्लैट्स लोग खरीने के लिए आना शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Kanpur: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर श्रम शक्ति एक्सप्रेस में छापेमारी, कब्जे में करोड़ों का माल