Defence Expo 2020 की रिहर्सल आज, 5 फरवरी से होगा शुरू;PM करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में 5 फरवरी से शुरू हो रहे Defence Expo 2020 की रिहर्सल आज है। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे, जो 9 फरवरी तक चलेगा।
लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी की राजधानी लखनऊ में 11वें डिफेंस एक्सपो का आयोजन हो रहा है, जो 5 फरवरी से शुरू हो कर 9 फरवरी तक चलेगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। डिफेंस एक्सपो के लिए आज रिहर्सल होगी। बता दें कि इस डिफेंस एक्सपो में देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। जिसमें थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रेयुट छानो-ओ-छा समेत 25 देशों के रक्षामंत्री भी शामिल होंगे। इसके साथ ही, कई देशों की सेनाओं के विंग प्रमुख भी अपनी टीमों के साथ एक्सपो में शिरकत करेंगे।
ये डिफेंस एक्सपो लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर-15 और गोमती रिवर फ्रंट पर होगा। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। डिफेंस एक्सपो में वृंदावन योजना स्थस पर थल और वायु सेना के जवान देश की ताकत का परचम लहराते नजर आएंगे और रिवर फ्रंट पर नेवी के जवान भारत की जल शक्ति का एहसास करवाएंगे।
एक्सपो में शामिल होंगे इन देशों के मंत्री
अरमेनिया बहरीन तुर्केमेनिस्तान यूएई युगांडा यूनाइटेड किंगडम यूक्रेन उज्बेकिस्तान वियतनाम जिम्बावे सऊदी अरब सर्विया सेचेलीज श्रीलंका तजाकिस्तान थाइलैंड जमैका मालदीव नाइजर अफगानिस्तान अंगोला अर्मेनिया ओमान कतर रूस रवाडा
इसके साथ ही, एक्सपो में कई देशों के तीनों सेनाओं के प्रमुख और उनकी सिक्यॉरिटी विंग के इंटरनल अफसर, फील्ड अफसर और इंटरनल कोऑपरेशन विंग के सदस्य भी इसमें शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें:
हिंदू महासभा नेता हत्याकांड: पुलिस ने जारी की संदिग्ध की तस्वीर, सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम Budget 2020: नौकरीपेशा लोगों के लिए बुरी खबर, पीएफ में जमा पैसों पर भी लग सकता है टैक्स!