Lakhimpur Ashish Mishra News: लखीमपुर घटना के आरोपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा के नेपाल फरार होने की खबरों को उसके रिश्तेदार ने गलत बताया है. रिश्तेदार ने बताया कि आशीष मिश्रा नेपाल (Nepal) नहीं भागा है. उसके रिश्तेदार अभिजीत मिश्रा ने दावा किया है कि आशीष मिश्रा फिलहाल लखीमपुर में ही है और वो जांच में सहयोग करेगा.


बता दें कि एबीपी को सूत्रों से पता चला है कि आशीष अपने दोस्त अंकित दास के साथ नेपाल भाग गया है. दोनों की लोकेशन नेपाल की राजधानी काठमांडू में मिली है. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने इसका खुलासा किया था. वहीं, आशीष को आज पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था. पूछताछ के लिए उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया था. पूछताछ के लिए आशीष को पुलिस लाइन सुबह 10 बजे बुलाया गया था. जांच कमेटी के अध्यक्ष और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल पुलिस लाइन में हैं. हाालंकि, आशीष अभी तक नहीं पहुंचा है.






थार में नहीं, लेकिन काफिले में शामिल था आशीष-सूत्र
उधर, सूत्रों ने ये भी बताया कि जिस थार ने किसानों को कुचला था आशीष मिश्रा उस थार में मौजूद नहीं था. हालांकि, आशीष उस काफिले में जरूर था. सूत्रों ने बताया कि आशीष मिश्रा थार के पीछे चल रही फॉर्च्यूनर कार में था. फॉर्च्यूनर में आशीष अपने दोस्त अंकित दास के साथ था. हादसे के बाद भीड़ ने फॉर्च्यूनर में तोड़फोड़ कर उसे भी आग के हवाले कर दिया था. 



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Incident: किसानों को कुचलने वाली थार में मौजूद नहीं था आशीष मिश्रा, नेपाल भागने की खबर- सूत्र


Lakhimpur Violence: आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस ने आज सबूतों के साथ बुलाया, अबतक सिर्फ दो की गिरफ्तारी