Chitrakoot Ambulance: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) में जिला अस्पताल की शव ले जाने वाली एंबुलेंस (Ambulance) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मृतक के परिजन एंबुलेंस वाहन को धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं. जिससे यूपी की खस्ता स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है. खबर के मुताबिक धक्का देने के बाद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हो पाई, जिसके बाद परिजनों को थक हारकर शव को ई रिक्शा से पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाना पड़ा. इस वीडियो के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की काफी छीछा-लेदर हो रही हैं. 


ये मामला चित्रकूट के जिला अस्पताल का है, जहां भरतकूप कस्बे में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद परिजनों ने युवक को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए जिला अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की थी, पहले तो अस्पता प्रशासन की ओर से एंबुलेंस देने से मना कर दिया गया, लेकिन जब परिजनों के उनके आगे लाख मिन्नतें की तो कहीं जाकर एक एंबुलेंस को मुहैया कराया गया.


एंबुलेंस का धक्का लगाते दिखे मृतक के परिजन


परिजन जब शव को एंबुलेंस में रखकर उसे पोस्टमार्टम हाउस की ओर ले जाने लगे तो एंंबुलेंस भी स्टार्ट नहीं हो पाई. जिसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर ने गाड़ी में धक्का लगाने को कहा. जिस परिवार पर पहले से ही दुखों का पहाड़ टूटा हुआ था उन लोगों ने एंबुलेंस को चलाने के धक्का भी दिया. काफी मशक्कत के बाद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हो पाई, जिसके बाद पीड़ित परिवार को मजबूरन शव को ई-रिश्का पर ही रखकर पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाना पड़ा, इस बीच किसी ने जिला अस्पताल की इस खटारा एंबुलेंस को धक्का देते हुए परिवार का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.  


इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश दिवेदी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनको इस घटना की जानकारी नहीं है आप लोगों के द्वारा यह जानकारी मिली है, वह इसकी जांच कराएंगे कि किन कारणों से एंबुलेंस खराब हो गई थी मामले की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे. सीएमओ अब कुछ भी कहें लेकिन इस वीडियो ने प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. 


ये भी पढ़ें- UP News: बिजलीकर्मियों की हड़ताल से यूपी में जबरदस्त बिजली संकट, ओबरा ताप बिजली घर पूरी तरह ठप