जियो का प्लान '2121', 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा 1.5 जीबी डेटा और...
रिलायंस जिलो ने नया प्लान 2121 लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत आपको 1.5 जीबी डेटा 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान लेकर आया है। इस प्लान में आपको 336 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में और भी बहुत कुछ ऑफर दिये जाएंगे। जियो का ये प्लान 2121 रुपये का है। बतादें कि जियो ने अपने ऑफर 2020 को खत्म कर दिया है। जिसके बाद 2121 वाला प्लान लॉन्च किया गया है। प्लान 2020 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
2121 वाले प्लान में क्या-क्या? इस प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा भी मिलेगा। डेली डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। इस प्लान के तहत जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 12 हजार मिनट्स मिलेंगे। इसके अलावा रोजाना 100 फ्री एसएमएस का ऑफर भी इस प्लान में दिया जा रहा है। साथ ही जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो टीवी पर आप 650 से अधिक चैनल देख सकेंगे।
जियो के इस नए प्लान की टक्कर एयरटेल के 2,398 रुपये और वोडाफोन के 2,399 रुपये वाले एनुअल प्लान से होगी।