नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिये फौरी तौर पर कुछ राहत देने का एलान किया है। रिलायंस जियो की तरफ से एक ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि वे ग्राहक जिन्होंने 9 अक्‍टूबर या उससे पहले नंबर पर कोई रिचार्ज कराया है, तो वे कस्‍टमर्स उस रिचार्ज प्‍लान के खत्‍म होने तक नॉन जियो यूजर्स को भी मुफ्त कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, जब यह प्‍लान खत्‍म हो जाएगा तो कस्‍टमर्स को नॉन जियो कस्‍टमर्स को कॉलिंग करने के लिए रुपये चुकाने होंगे।


गौरतलब है कि 9 अक्‍टूबर को रिलायंस जियो ने यह घोषणा की थी कि अब जियो यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पैसे देने होंगे। दरअसल, इंटरकनेक्‍ट यूसेज चार्ज (IUC)के नियम के तहत एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने वाले को 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चुकाना होता है। अभी तक जियो अपनी तरफ से इसे चुका रही थी।