एबीपी गंगा। रिलायंस जियो यूजर्स के लिए एक खुशख़बरी है। कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान वाउचर्स में बदलाव किया है। जिसके बाद ग्राहकों को दोगुना डाटा मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को जियो के अलावा किसी और नंबर पर कॉल करने के लिए मुफ्त मिनट्स भी मिलेंगे।
जियो ने जिन चार 4जी प्लान्स में बदलाव किए हैं, उनमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के वाउचर्स शामिल हैं। कंपनी ने 151 रुपये के प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है।
11 रुपये के प्लान में पहले 400 MB डाटा दिया जाता था, अब इसमें कंपनी 800 MB डाटा के अलावा नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 75 मिनट्स भी दे रही है।
इसी तरह 21 रुपये के प्लान के बारे में बात करें तो पहले ग्राहकों को 1 जीबी डाटा मिलता था। अब इस प्लान में 2 जीबी डाटा तो मिलेगा ही साथ ही ऑफ नेट कॉलिंग के लिए 200 मिनट्स भी मुफ्त मिलेंगे।
वहीं, 51 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें अब 6 जीबी डाटा मिलेगा। जो कि पहले 3 जीबी था। साथ ही 500 मिनट्स एक्स्ट्रा मिलेंगे।
101 रुपये के प्लान में अब जियो 12 जीबी डाटा और एक हजार मिनट दे रहा है। जबकि पहले इसमें सिर्फ 6 जीबी डाटा मिलता था।