नई दिल्ली, एबीपी गंगा। रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब से जियों के 199 रुपये वाले प्लान में 7 दिनों की वेलेडिटी के साथ 1TB डाटा मिल रहा है। पहले इसी प्लान में एक हफ्ते की वेलेडिटी के लिए 100GB डाटा मिलता था, लेकिन जियो ने अब इस प्लान को अपग्रेड कर दिया है। जिसके तहत अगर आप 199 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, तो आपको 1TB डाटा और सात दिनों की वेलेडिटी मिलेगी। ये प्लान JioFiber यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है।


इस प्लान में किया गया बदलाव उन जियो फाइबर यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो 699 रुपये और 849 रुपये वाले बेसिक प्लान्स का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि ये दोनों प्लान FUP लिमिट के साथ आते हैं। ऐसे में 199 रुपये के प्लान में बदलाव किए जाने के बाद यूजर्स को डेटा खत्म होने की टेंशन नहीं रहेगी।


दरअसल, जियो फाइबर के कमर्शल लॉन्च के बाद उसे यूजर्स से वो रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी। इसके पीछे की वजह को प्लान का महंगा होगा और FUP लिमिट के साथ आना रहा। अब कंपनी अपनी यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स पाने के लिए प्लान्स और टॉप-अप वाउचर्स बदलाव कर रही है।


199 रुपये वाले प्लान को लेकर कंफ्यूज न हों


199 रुपये वाले प्लान को जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान समझने की भूल न करें। ये एक टॉप-अब वाउचर है, जिसे मंथली रेंटल वाले प्लान के साथ ही सब्सक्राइब किया जा सकता है। समझने के लिए जान लीजिए, अगर आप जियो फाइबर का 699 रुपये में आने वाला ब्रॉन्ज प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें कंपनी आपको 150जीबी डेटा देती है। जिसमें डेटा लिमिट खत्म होने का बाद आपकी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में अगर यूजर 199 रुपये वाले टॉप-अब पैक का रिचार्ज कराते हैं, तो फिर से आप हाई-स्पीड इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। लेकिन ये केवल एक हफ्ते की वेलिडिटी वाला ही है।


यह भी पढ़ें:


रिलायंस जियो की बादशाहत कायम, एयरटेल और वोडाफोन को छोड़ा पीछे, हुई बंपर कमाई

नए साल पर रेलवे का का बड़ा झटका, ट्रेन से सफर होगा महंगा; इतना बढ़ा किराया