गूगल की मदद से ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, नोएडा में इस तरह रखी जाएगी नजर
नोएडा में अब जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी. कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश के बाद शहर में जाम की स्थिति जानने के लिए गूगल की मदद ली जाएगी.
Traffic Jam remove with help of Google in Noida: नोएडा में चल रहे काम और बारिश की वजह से अक्सर नोएडा में जगह जगह जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है, लेकिन अब नोएडा वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए नोएडा पुलिस ने विशेष कंट्रोल रूम तैयार किया है. यहां गूगल के जरिये और सामाजिक सूचनाओं के आधार पर पुलिस जाम पर नजर रखेगी. साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर आम जनता से भी जाम के बारे में जानकारी लेगी, ताकि सूचना मिलते ही जाम वाली जगह पर पुलिस पहुंच कर जाम की समस्या से परेशान हो रहे लोगों को राहत दे सके.
गूगल से रखी जाएगी जाम वाले इलाकों पर नजर
बारिश और सड़कों पर हो रहे कार्य की वजह से लगने वाले जाम से लोग बेहद परेशान है और इस परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस ने हाई टेक तरीका ढूंढ निकाला है. पुलिस अब गूगल के ज़रिए जाम वाले इलाकों पर नजर रख रही है, ताकि जाम लगते ही ट्रैफिक पुलिस पहुंच कर जाम खुलवा सके. साथ ही आम जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि अगर कही कोई जमा में फंसा हो तो वो पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना दे ताकि वहां पुलिस पहुंचकर जाम खुलवा सके.
नोएडा में हल्की बारिश से ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, साथ ही शहर में कई जगह सड़कों की मरम्मत का भी काम चल रहा है, जो जाम लगने की बड़ी वजह बन हुआ है. लेकिन इन सभी समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही थी, लेकिन वो सफल नहीं हो रही थी लेकिन अब नोएडा पुलिस ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना की, जिसमे गूगल के तहत उन सभी स्पॉट पर पुलिस नजर रख रही है जहां जाम लग रहा है.
बनाया गया कंट्रोल रूम
एबीपी गंगा संवाददाता बलराम पांडेय ने कंट्रोल रूम का जायजा लिया तो देखा पुलिस गूगल के जरिए जाम वाले इलाकों पर नजर रख रही है और जहां भी रेड लाइन नजर आती है वहां तत्काल पुलिस टीम को सूचित कर भेजा जाता है, ताकि पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जाम खुलवा सके. पुलिस के इस कदम से लोगों को काफी राहत मिल रही है, और उम्मीद ही कि नोएडा पुलिस के इस पहल से आम जनता को जाम से राहत जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें.
विधायकों की फर्जी मुहर के सहारे बनाते थे आधार कार्ड, शातिर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार