Ghazipur Conversion: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन के खेल का खुलासा, धार्मिक पुस्तक जब्त, एक गिरफ्तार
Ghazipur Religious Conversion: क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में भोले भाले ग्रामीणों को बरगलाकर ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया जाता है.
![Ghazipur Conversion: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन के खेल का खुलासा, धार्मिक पुस्तक जब्त, एक गिरफ्तार religious conversion under guise of prayer meeting in Ghazipur one arrested four detained ANN Ghazipur Conversion: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन के खेल का खुलासा, धार्मिक पुस्तक जब्त, एक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/571a8597d90916b57c837f0b9b5253c51694429391280125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: गाजीपुर (Ghazipur) पुलिस ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन के खेल का खुलासा किया है. मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के सइचन गांव का है. क्षत्रिय महासभा की शिकायत पर नंदगंज पुलिस ने धावा बोलकर लोगों से पूछताछ की. महिलाओं सहित चार लोगों को थाने लाया गया. मौके से काफी मात्रा में धार्मिक पुस्तक, स्टिकर, हैंडबिल, आई कार्ड सहित प्रचार संबंधित सामान भी बरामद हुए. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल
क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में भोले भाले ग्रामीणों को बरगलाकर ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया जाता है. हिंदुओं को बीमारी, पागलपन, भूत प्रेत दूर करने और समस्याओं के समाधान का झांसा दिया जाता है. उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्राम निवासी भीम पास्टर सभा की आड़ में भोले भाले और आर्थिक रूप से कमजोर कम पढ़े-लिखे लोगों को समस्याओं के समाधान का झांसा देता है. प्रार्थना सभा में हिंदुओं को प्रलोभन देकर ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया जाता है.
मौके से पुलिस ने जब्त की काफी मात्रा में प्रचार सामग्री
ईसाई प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का काम 6-7 वर्षों से कर रहे हैं. प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद नंदगंज पुलिस को सूचित किया गया. नंदगंज प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने धर्म सभा में मौजूद लोगों से पूछताछ की. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि नन्दगंज थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भारी मात्रा में एक धर्म विशेष से संबंधित साहित्य बरामद किया. धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. प्रार्थना सभा स्थल की दीवार पर ईसाई धर्म का निशान क्रॉस बनाकर लगाया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)