Gorakhpur Religious Conversion: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने बनारस के रहने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है. आरोप है कि इस शख्स ने 50 से ज्यादा महिलाओं का सामूहिक धर्म परिवर्तन कराया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ये शख्स पिछले तीन साल से गोरखपुर में रह रहा था और अपने आसपास के लोगों को कैंडिल व बाइबल बांटकर ईसाई धर्म की खूबियां बताया करता था.
पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने मौके पर पहुंची तो 50 से अधिक महिलाएं हाथ में बाइबल लेकर प्रार्थना करते हुए मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. घटनास्थल से कई धार्मिक किताबें और अन्य सामग्रियां मिली हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
50 से ज्यादा महिलाओं का ब्रेन वॉश
ये घटना गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के माड़ापार की बताई जा रही है. पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि यहां पर बड़ी संख्या में महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही आरोपी युवक भागने लगा, जिसके बाद उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की छापेमारी के वक्त वहां 50 से ज्यादा महिलाएं बाइबल पढ़ते हुए भी दिखाई दीं, उनका इस कदर ब्रेन वॉश किया गया था कि वो पूरी तरह युवक के प्रभाव में दिखी.
आरोपी युवक की पहचान बनारस के रहने वाले संजय कनौजिया के रूप में हुई है. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो इस क्षेत्र में तीन साल से आ रहा है. वहां पर लॉड्री का काम करता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से ईसाई धर्म का पवित्र ग्रंथ बाइबल और अन्य धार्मिक सामग्रियां भी बरामद हुई है. जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
गोरखपुर के सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खोराबार क्षेत्र के माड़ापार में एक युवक धर्म परिवर्तन करा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की, तो मामला सही निकला. वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई है. उसके पास से धार्मिक पुस्तकें भी बरामद हुई हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव ने खोला दस साल पुराना राज, चाचा शिवपाल के दावे पर दिया जवाब