Aligarh News: अलीगढ़ में गो तस्करों के द्वारा बड़ी तादाद में पशुओं की तस्करी करते हुए उनके मृत अवशेषों को गांव स्थित निकल रही नहर के पानी में फेक जाने का मामला सामने आया है. गो तस्करी करने वाले तस्करों के द्वारा पशुओं की तस्करी कर उनके मृत अवशेषों को नहर के पानी में फेके जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया. ग्रामीणों ने पशुओं की तस्करी करने वाले गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया. मामला थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नगला बिखरु का है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा क्षेत्र के गांव नगला बिरखूं में गो-तस्करों के द्वारा शुक्रवार की देर रात बड़ी संख्या में पशुओं की तस्करी कर उनके मृत अवशेषों को गांव के बाहर निकल रही नहर में फेक कर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जब ग्रामीण गांव स्थित नहर के किनारे टहल रहे थे. तभी ग्रामीणों की नजर नहर के पानी के ऊपर तैर रहे पशुओं के मृत अवशेषों पर पड़ी. नहर के पानी में बड़ी संख्या में तैर रहे पशुओं के अवशेषों की सूचना ग्रामीणों के द्वारा हिंदूवादी संगठनों और गांव के लोगों को दी.


पुलिस ने कही गो तस्करों पर कार्रवाई की बात
पानी में मृत पशुओं के अवशेष तैरने की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों सहित ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीण और हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और पशुओं की तस्करी करने वाले गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझकर शांत कराते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की बात कही. मामले की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी मृत पशुओं के अवशेषों की सैंपलिंग की गई. जेसीबी मशीन मौके पर बुलाकर जमीन में गड्ढा खुदवाते हुए सभी मृत पशुओं के अवशेषों को जमीन में दफनाया गया.


क्षेत्राधिकारी इगलास राजीव राजीव द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नगला बिखरु में कुछ मृत पशुओं के अवशेष पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जानकारी की गई. जानकारी करने पर पता चला कि खाली प्लॉट के अंदर भरे पानी में मृत पशुओं के कुछ अवशेष पुलिस को प्राप्त हुए हैं. वही पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर मृत पशुओं के अवशेषों की सैंपलिंग कर दी गई है. इसके साथ ही घटना की जानकारी करते हुए मामले में अन्य अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: अखिलेश के विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज, नौकरानियों से मारपीट का गंभीर आरोप