बॉलीवु्ड में बहुत से ऐसे स्टार हैं जिन्होंने अपने समय में खूब कामयाबी हासिल की, लेकिन बावजूद इसके वो आज फिल्मी दुनिया से दूर गुमनामी की जिन्दगी बसर कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक अदाकार से रुबरू करवाना चाहते हैं, जिनका नाम है फरहा नाज (Farah Naaz)।



फराह 90 के दशक में बॉलीवुड की हिट हीरोइन रह चुकी हैं। इसके अलावा बहुत ही कम लोगों को पता है कि फराह नाज तब्बू (Tabu) बड़ी बहन हैं। फराह को आखिरी बार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'शिखर' (Shikhar) में देखा गया था। जिसके बाद फरहा फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर हैं। हाल ही में जब तबु का जन्मदिन था तब फरहा ने अपनी छोटी बहन तब्बू को सोशल मीडिया पर अपनी और तबु की बचपन की एक तस्वीर पोस्ट करके दी थी।


यह भी पढ़ेंः


Bollywood और TV की ये 6 हसीनाएं रह चुकीं हैं सालों तक घरेलू हिंसा का शिकार


आपको बता दे कि फराज नाज ने लगभग 20 सालों तक बॉलीवुड में काम किया। उन्होंने फिल्म 'फासले' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखाया था लेकिन फिर भी हर जगह फराह के काम की तारीफ हुई। जिसके फराह ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया जिनमें 'घर घर की कहानी', 'नसीब अपना अपना', 'मरते दम तक', 'ईमादार', 'बाप नंबरी दस नंबरी', 'मुकाबला' जैसी फिल्में शामिल हैं।


यह भी पढ़ेंः


कुछ ऐसे शुरू हुई Sunil Dutt और Nargis की प्रेम कहानी, पहली बार देखते ही नर्वस हो गए थे


जब फराह अपने करियर की ऊचाइंयों पर थी तभी उन्होंने दारा सिंह के बेटे बिंदू दारा सिंह से शादी कर ली। लेकिन दोनों की शादी ज्याद वक्त तक नहीं चल सकी और दोनों ने तलाक ले लिया। जिसके बाद फराह ने 2003 में टीवी एक्टर सुमीत सहगल से शादी कर ली। फिलहाल सुमीत के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।