गोरखपुर में शुरू हुआ 55 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार, सीएम योगी ने किया महाअभियान का उद्धाटन
गोरखपुर में खस्ताहाल हो चुके पुल-पुलियों की मरम्मत करने के लिये महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है. जिले के सीडीओ ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.
गोरखपुर: जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की प्रदेश के 25,050 पुल-पुलियों सहित गोरखपुर में पुल-पुलियों के निर्माण-जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया गया.
55 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार
गोरखपुर के पिपराइच के 22, चौरीचौरा के 2, सहजनवां के 31 यानी कुल 55 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार और नव निर्माण के महाअभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ 5 कालिदास मार्ग आवास से किया.
24 अप्रैल तक होगा पूरा काम
गोरखपुर के सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गोरखपुर जिले में 55 पुल और पुलियों का उद्धार हुआ है. 31 मार्च से काम शुरू होगा. 24 अप्रैल तक कार्य पूरा हो जाएगा. पुलिया बनने से किसान भाइयों को मंडी तक पहुंचने में काफी आसानी होगा. इसके साथ ही आम लोगों के यातायात के लिए आसानी होगी.
इस मौके पर गोरखपुर एनआईसी हाल में सीडीओ इंद्रजीत सिंह, अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार सिंह, अभियंता सूर्य प्रकाश, सहायक अभियंता उग्रसेन और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें.
Varanasi: यूपी के बजट से आस लगाये बैठे हैं काशी के बुनकर, खिलौना-साड़ी उद्योग को सरकार से उम्मीदें