पीठासीन अधिकारी से गलत बटन दबने से डिलीट हो गए 140 वोट, अब इस सीट पर होगा दोबारा मतदान
गौरतलब है कि 18 अप्रैल को दूसरे चरण में आगरा में मतदान हुआ था। इस दौरान पीठासीन अधिकारी द्वारा गलत बटन दबाने के कारण 140 वोट डिलीट हो गए थे।
आगरा, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले गए। इस दौरान यूपी की 10 सीटों पर मतदान हुआ। इस बीच आगरा लोकसभा सीट के बूथ संख्या 455 पर दोबारा मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस बूथ पर दोबारा मतदान कराए जाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। गौरतलब है कि 18 अप्रैल को दूसरे चरण में आगरा में मतदान हुआ था। इस दौरान पीठासीन अधिकारी द्वारा गलत बटन दबाने के कारण 140 वोट डिलीट हो गए थे।
दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने 19 मई को राबर्टसगंज लोकसभा की नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी के मतदान के समय में बदलाव किया है। यहां 19 मई को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।
25 को होगा मतदान
आगरा लोकसभा सीट के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में बरहन के पास जटुआ गांव में बूथ नंबर 455 पर पुनर्मतदान होगा। यहां 25 अप्रैल को होगी वोटिंग। इस दौर में उत्तर प्रदेश की नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में मतदान हुआ था।