India 73rd Republic Day: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से पहले पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. जगह-जगह सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. खुफिया एजेंसियों ने 26 जनवरी से पहले दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले का अंदेशा जताया है इसके बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) चौकन्ना हो गयी है.
इसी क्रम में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi Noida Border) पर जांच बढ़ा दी गई है. इतना ही नहीं पुलिस ने बॉर्डर के साथ, गेस्ट हाउस, होटल और जिले की दूसरी जगहों पर भी जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस को मिली थी सूचना
दरअसल दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है. इसके बाद नोएडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से बातचीत कर सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया 9 बॉर्डर पॉइंट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शहर में आने वाली हर गाड़ी की पुलिस पूरी तरह से जांच करती है उसके बाद ही एंट्री दी जाती है. इससे पहले जिले के 4 बॉर्डर पॉइंट्स पर चेकिंग की जाती थी जिसमें नई अशोक नगर, डीएनडी चिल्ला बॉर्डर, झुंडपुरा और हरिदर्शन बॉर्डर शामिल थे. अब 5 पॉइंट्स पर सुरक्षा और बढ़ाई गई है जिसमें कालिंदी कुंज,नोएडा सेक्टर 6 और 7 तकसाल बॉर्डर, कोंडली बॉर्डर और गोल चक्कर शामिल है.
चुनाव को लेकर भी बढ़ाई गई है सुरक्षा
उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में पहले ही सुरक्षा के चाक-चौबंद बढ़ा दिए गए हैं. इसके लिए लगभग 9,000 हजार पुलिसकर्मियो को जिले में तैनात किया गया है.
वहीं 26 जनवरी के मद्देनजर बॉर्डर के साथ ही जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है. जिले में लगतार पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है साथ ही पेट्रोलिंग भी जारी है ताकि जिले में कोई अप्रिय घटना ना हो.
Republic Day 2022: सुरक्षा के लिहाज से लाल किला 22 से 26 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद