Republic Day 2023: पतंजलि योगपीठ में मनाया गया गणतंत्र दिवस, बाबा रामदेव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
भारत के 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर हरिद्वार (Haridwar) स्थित पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) में योगी गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने झंडा फहराया है.
Republic Day 2023: देशभर में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर हरिद्वार (Haridwar) स्थित पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. यहां योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने झंडा फहराया. वहीं बाबा रामदेव और बालकृष्ण (Balkrishna) द्वारा झंडा फहराते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद बाबा रामदेव ने कहा, "अपने अपने हिस्से की जिम्मेदारी लेकर के हमें चलना है, जैसे मैंने ली है. यहां हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दी है और पांच लाख लोगों को देंगे. सब जब अपनी अपनी जिम्मेदारी के साख आगे बढ़ेंगे, तब हमारा भारत पूरी दुनिया की शान बनेगा." इसके अलावा बाबा रामदेव ने तमाम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
गणतंंत्र दिवस पर अनूठी और गौरवपूर्ण प्रस्तुति होगी..
— Tijarawala SK (@tijarawala) January 26, 2023
पूरी दुनिया में भारत के विश्वगुरु बनने की अनुभूति होगी 👏🇹🇯
पूज्य@yogrishiramdev@Ach_Balkrishna
के सानिध्य में गणतंत्र दिवस समारोह उत्सव और परेड़ की अनूठी एवं आकर्षक प्रस्तुति हरिद्वार से लाइव
Watchhttps://t.co/cxrONTATOQ pic.twitter.com/wvAwMXv6Jf
Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद पर बाबा रामदेव की चेतावनी, कहा- 'जरूरत पड़ी तो...'
कार्यक्रम का आयोजन
वहीं पतंजलि योगपीठ में हुए इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान वहां के सुरक्षाकर्मियों ने परेड़ का आयोजन किया. वहीं परेड़ से पहले ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र गान गाया गया. इस पूरे कार्यक्रम का आनंद वहां मौजूद तमाम लोगों ने लिया. कार्यक्रम को देखने के लिए योगपीठ में आए हुए लोग भी उत्साहित नजर आए.
पतंजली योगपीठ में हुए कार्यक्रम के संबंध में जानकारी बाबा रामदेव के प्रवक्ता के ओर से दी गई. उन्होंने कहा, "गणतंंत्र दिवस पर अनूठी और गौरवपूर्ण प्रस्तुति होगी. पूरी दुनिया में भारत के विश्वगुरु बनने की अनुभूति होगी. पूज्य स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में गणतंत्र दिवस समारोह उत्सव और परेड़ की अनूठी एवं आकर्षक प्रस्तुति हरिद्वार में हुई."
बता दें कि गुरुवार को देश का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान देशभर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.