UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह का भव्य आयोजन किया गया था. गणतंत्र दिवस समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel ) और सीएम योगी आदित्यनाथ ( (Yogi Adityanath) समेत सभी बड़े नेता पहुंचे थे. इसके बाद कई जगहों पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हुआ. लेकिन गणतंत्र दिवस के ही एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में योगी सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान मंत्री एक-दूसरे से कुर्सी के लिए भीड़ते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम में योगी सरकार के पूर्व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मोहसिन रजा और वर्तमान में अल्पसंख्यक विभाग संभाल रहे मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari ) पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में मंच पर बैठने के दौरान ही दोनों मंत्री एक ही कुर्सी पर बैठने के लिए जद्दोजहद करने लगे. ये घटना मंच पर उस दौरान हुई जब यहां योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे. इसी कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मोहसिन रजा ने किया ट्वीट
मोहसिन रजा ने इस कार्यक्रम को लेकर ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने कहा कि लखनऊ विधानसभा मार्ग पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ 74वें गणतंत्र_दिवस पर आयोजित सैन्य शक्ति प्रदर्शन और परेड़ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
पिछली सरकार में थे अल्पसंख्यक मंत्री
बता दें मोहसिन रजा पिछली सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री थे. इस बार इस विभाग की कमान दानिश आजाद अंसारी को सौंपी गई है. दानिश आजाद अंसारी पसमांदा समाज से आते हैं. पसमांदा समाज को बीजेपी इन दिनों साधने में लगी हई है. यही कारण है कि सरकार में दानिश आजाद अंसारी का कद बढ़ गया है.