Happy Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के दौरान लखनऊ (Lucknow) के सैनिक स्कूल (Sainik School ) और सेंट जोसेफ कॉलेज ( St Joseph College) के छात्रों के बीच झड़प के एक दिन बाद लखनऊ के कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल ने छह छात्रों को निष्कासित कर दिया है. वहीं एक स्टाफ के सदस्य को भी बर्खास्त कर दिया हैऔर दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस बीच यूपी के अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (यूपीएसए) ने सैनिक स्कूल के कैडेटों के खिलाफ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के पास शिकायत दर्ज कराई है.
पत्र में कहा गया है कि सैनिक स्कूल के लड़कों ने सेंट जोसेफ कॉलेज के 74 छात्रों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. साथ ही बैगपाइप बैंड में शामिल 25 लड़कियों को सैनिक स्कूल के लड़कों ने परेशान किया. सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल राजेश राघव ने कहा, "यह सब सेंट जोसेफ स्कूल और सैनिक स्कूल के छात्रों के बीच एक विवाद के साथ शुरू हुआ." वहीं अधिकारियों ने कहा कि सैनिक स्कूल प्रशासन ने नैतिक जिम्मेदारी ली और कार्रवाई की.
प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं उत्तर प्रदोश में भी आज गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है. साथ ही इस खास मौके पर राजधानी लखनऊ समेत राज्य भर में सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य में चप्पे- चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है. वहीं गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए राज्य भर में अहम प्रतिष्ठान, भीड़-भाड़ वाले स्थलों, पूजा स्थलों, मॉल आदि पर सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग की जा रही है. साथ ही राज्य में सिविल पुलिस के अलावा PAC की भी तैनाती की गई है. उत्तर प्रदेश में सावधानी बरतने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इतना ही नहीं प्रदेश भर में संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ग्लाइडर और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.