Republic Day 2023: उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. राजधानी लखनऊ सहित राज्य में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतते हुए अचूक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं. सिविल पुलिस के अतिरिक्त 115 कंपनी पीएसी को सुरक्षा व्यवस्था में संलग्न किया गया है. सुरक्षा को लेकर अफसरों को साफ निर्देश दिए गए हैं और लगातार चेकिंग की जा रही है.


ग्लाइडर और ड्रोन की उड़ान पर रहेगी नजर


एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, भीड़-भाड़ वाले स्थलों, पूजा स्थलों, मॉल आदि पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, चेकिंग भी जारी है. सिविल पुलिस के अलावा PAC की भी तैनाती की गई है. इसके साथ ही डीजीपी डा.डीएस चौहान ने कहा कि चप्पे-चप्पे पर पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और ग्लाइडर और ड्रोन की उड़ान पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. वहीं प्रमुख आयोजन स्थलों पर कड़ी चेकिंग कराए जाने के साथ ही छतों पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.



उत्तराखंड में भी बढ़ाई गई सुरक्षा


वहीं यूपी के अलावा उत्तराखंड में भी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है. हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि 26 जनवरी और बसंत पंचमी का स्नान है. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी जगहों पर चेकिंग जारी है और सेंवदनशील जगहों पर चेकिंग अभियान चलता रहता है. हर की पौड़ी और रेलवे स्टेशन पुलिस के लिए हमेशा अलर्ट जोन रहता है.


राष्ट्रपति का देश के नाम संदेश


इसी बीच गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संविधान के लागू होने से लेकर आज तक हमारी यात्रा अद्भुत रही है. इससे कई अन्य देशों को प्रेरणा मिली है, प्रत्येक नागरिक को भारत की गौरव-गाथा पर गर्व का अनुभव होता है. भारत एक गरीब और निरक्षर राष्ट्र की स्थिति से आगे बढ़ते हुए विश्व-मंच पर एक आत्मविश्वास से भरे राष्ट्र का स्थान ले चुका है. संविधान-निर्माताओं की सामूहिक बुद्धिमत्ता से मिले मार्गदर्शन के बिना यह प्रगति संभव नहीं थी.


UP News: 'चढ़ावा बंद हो जाएगा', स्वामी प्रसाद मौर्य का ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान