India 75th Republic Day: देश आज अपने 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं. सीएम योगी ने कहा कि ये हमारे देश का संविधान ही है जिसकी वजह से आज देश के हर नागरिक की सरकार बनाने में भागीदारी होती है.  


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 74 वर्ष से भारत का संविधान जाति, वर्ग, संप्रदाय, क्षेत्र और अन्य तमाम अवरोधों को समाप्त करते हुए अपनी कसौटी पर खरा उतरा है. यह हमारे संविधान की ही महानता है कि विश्व में लोकतंत्र के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले तमाम देश जो खुद को आज की व्यवस्था को अनुसार सबसे प्रगतिशील मानते हैं, उन देशों ने लंबे समय तक महिलाओं को मताधिकार से वंचित किया था. भारत वो देश है जिसने संविधान लागू करने के साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया था कि भारत में लिंग, जाति, क्षेत्र, धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा."



देश का संविधान सर्वोपरि
सीएम योगी ने कहा, पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव वर्ष में आह्वान किया था, कि अगले पच्चीस सालों में एक व्यापक कार्ययोजना पर हमें आगे बढ़ना होगा, इन वर्षों में हम कैसा भारत चाहते हैं. देश में संविधान सर्वोपरि है, संविधान हमें एक ही बात के लिए आग्रही बनाता है कि हर काम देश के नाम हो. अगर हम देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करते हैं तो हर व्यक्ति, जाति, मज़हब और संप्रदाय इस देश में ख़ुद से सुरक्षित महसूस करेगा. 


इसके साथ ही सीएम योगी एक्स पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए लिखा, 'प्रदेश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है. आइए, 'समर्थ-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण के लिए हम सभी संकल्पित हों!'