Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर CM योगी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, बोले- संविधान हमारे लिए सर्वोपरि
Republic Day: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद भारत तमाम अवरोधों को समाप्त कर कसौटी पर खरा उतरा है.
Republic Day 2024: 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थिति सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश में कहा कि भारत ने आजादी की लंबी लड़ाई के बाद खुद का संविधान लागू किया. 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद इस वर्ष हम गणतंत्र का अमृत वर्ष मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत तमाम अवरोधों को समाप्त कर कसौटी पर खरा उतरा है.
25 वर्षों में भारत एक विकसित देश होगा- मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ने संविधान लागू करने के साथ संकल्प लिया था कि लिंग, जाति, मत-मजहब, क्षेत्र का भेदभाव नहीं होगा. देश के प्रत्येक वयस्क मतदाता को मताधिकार का अधिकार संविधान ने दिया है. उन्होंने भारत के संविधान को दुनिया का सबसे बड़ा बताया. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान अधिकार और कर्तव्यों के प्रति आग्रही भी बनाता है. उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में देश एक विकसित भारत होगा. उन्होंने कहा कि हमें देश के अतीत पर गौरव और वर्तमान को सुंदर बनाते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ना है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता सेनानियों की याद के साथ 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना का अवसर भी प्रदान करता है.
गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने विधानभवन पर फहराया झंडा
उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है. भारत का संविधान हमें आग्रही बनाता है कि हर कार्य देश के नाम होना चाहिए. हम संविधान के जरिए श्रद्धा का भाव प्रकट करते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद और संविधान शिल्पी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भी नमन किया. उन्होंने इन विभूतियों को प्रेरणा का स्रोत बताया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानभवन पर तिरंगा फहराया. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्रीमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सुबह 10.05 बजे विधानभवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तिरंगा गुब्बारों को हवा में उड़ाया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सलामी ली.