Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस की यूपी में भव्य तैयारी, सभी जिलों के DM को दिया गया ये निर्देश
Lucknow News: इस वर्ष 26 जनवरी को देश का 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के बलिदान को नमन किया जाएगा.
Republic Day 2024: उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी को देश के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अमृतकाल के दूसरे गणतंत्र दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना को तैयार कर उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे प्रदेश में पारंपरिक सादगी युक्त मगर आकर्षक तरीके से राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक परामर्श समिति का गठन किया जाए. इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों, विभिन्न समाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, सरकारी विभागों, शैक्षिक संस्थाओं तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा, जो गणतंत्र दिवस के आयोजन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर सकें.
अमृतकाल का दूसरा गणतंत्र दिवस
इसके अतिरिक्त, देश के युवाओं को 'मेरा युवा भारत' ऐप के बारे में जागरुक करने व इससे जोड़ने के लिए प्रेरित करने की मुहिम भी छेड़ी जाएगी. इस वर्ष 26 जनवरी को देश का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. खास बात यह है कि आजादी के अमृतकाल में यह दूसरा गणतंत्र दिवस होगा और इसी बात को ध्यान में रखकर पारंपरिक सादगी युक्त आकर्षक तरीके से प्रदेश भर में विभिन्न आयोजन होंगे.
मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सरकारी भवनों में साढ़े आठ बजे व शिक्षण संस्थानों में 10 बजे झंडारोहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म निरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना पर बल दिया जाएगा. राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के बलिदान को नमन किया जाएगा और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावे कई कार्यक्रम होंगे.