(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Republic Day: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ऐसे मना गणतंत्र दिवस, DM ने लोगों से की ये अपील
सुल्तानपुर के जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट परेड में शामिल जवानों को 21,000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. डीएम ने यहां के लोगों से आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
UP News: देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पुलिस लाइन परिसर में जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर सलामी दी. इस अवसर पर जिला अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के साथ परेड का निरीक्षण किया.
जवानों को मिला पुरस्कार
पुलिस के जवानों के द्वारा तीन चक्र में फायर कर तिरंगे को सलामी दी गई. जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट परेड में शामिल जवानों को 21,000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, जवानों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने देश के लिए शहादत देने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
'ज्यादा मतदान कर गणतंत्र में दें योगदान'
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र शाश्वत जीव है, हमारे सामूहिक चेतना में यह जीवित है जिस प्रकार से किसी जीव की श्वसन प्रक्रिया होती है. उसी प्रकार गणतंत्र की एक श्वसन प्रक्रिया हर पांच वर्ष पर दोहराई जाती है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर गणतंत्र को सुरक्षित रखने में सभी नागरिक अपना योगदान निभाए.
जिलेवासियों को दी बधाई
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने गणतंत्र दिवस पर सभी जिले वासियों को बधाई देते हुए कहा, "देश है तो हम हैं इस भाव को हर देशवासियों को अपने अंदर रखना होगा."
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशनखोरी का मामला, अब सीएम बघेल ने दिया ये बड़ा बयान