Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड की मानसखंड झांकी का जोरदार स्वागत, सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Uttarakhand Jhanki: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल उत्तराखंड की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. मानसखंड की झांकी का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया.
Republic Day Parade Uttarakhand Jhanki: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल उत्तराखंड की मानसखंड झांकी का जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. झांकी को रुद्रप्रयाग मुख्यालय से मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर अगस्त्यमुनि के लिए रवाना किया. आगे झांकी को सभी विकास खंडों में दर्शन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. रुद्रप्रयाग मुख्यालय पहुंची उत्तराखंड की मानसखंड झांकी को देखने के लिए स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड की झांकी को प्रदेश स्तर पर अधिक-से-अधिक स्थानों में दर्शन के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है.
उत्तराखंड की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल उत्तराखंड की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. मानसखंड की झांकी बुधवार को जनपद मुख्यालय में पहुंची. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खंडों में 3 से 5 मई तक झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज जनपद मुख्यालय से अगस्त्यमुनि और गुप्तकाशी, जखोली एवं ऊखीमठ में झांकी को प्रदर्शित किया जाएगा. इस तरह जनपद के तीनों विकास खंडों में आम लोगों तक झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झांकी का मुख्य उद्देश्य लोगों तक उत्तराखंड की संस्कृति एवं धार्मिक विरासत को पहुंचाना है. इसके साथ ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत की जानकारी सभी लोगों तक जानकारी उपलब्ध हो सके. जिससे हमारी संस्कृति की पहचान भी हो सकेगी.
5 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष का गौरव उत्तराखंड की भूमि देवभूमि है. लोगों को जानकारी होने से पर्यटन के क्षेत्र में ठीक संदेश जाएगा. लोगों को पता चलेगा कि उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. मानसखंड की झांकी बीते 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास देहरादून से धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 18 मई तक प्रदेश के समस्त जनपदों में झांकी प्रदर्शित की जाएगी. झांकी में जागेश्वर महादेव मंदिर समूह, ऐपण कला, वन, कार्बेट नेशनल पार्क, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य वन पशु कस्तूरी मृग, छोलिया नृत्य आदि से तैयार सुंदर झांकी दर्शायी गई हैं.