यूपी विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी दावेदारी ठोकी, बीजेपी से की ये मांग
यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इस बीच केंद्र सरकार में शामिल आरपीआई ने भी चुनाव में अपनी दावेदारी रखने की तैयारी शुरू कर दी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा के चुनाव करीब आ रहे हैं. वैसे वैसे तमाम सियासी दल अब उत्तर प्रदेश में एंट्री कर रहे हैं. केंद्र में एनडीए की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्र में राज्यमंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को लखनऊ में ऐलान किया कि, उनकी पार्टी 2022 में यूपी विधानसभा का चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी. उन्होंने बीजेपी से उत्तर प्रदेश में 10 सीटें दिए जाने की मांग की है. रामदास आठवले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. वहीं, रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश में बहुजन कल्याण यात्रा निकालने का भी ऐलान किया.
किसान आंदोलन से आम जनता को तकलीफें
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले आज एक दिन के दौरे पहुंचे, उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 7 वर्ष में जन धन योजना और मुद्रा योजना के तहत करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया है. किसान आंदोलन पर अठावले ने कहा कि, ऐसा आंदोलन नहीं करना चाहिए, जिससे आम पब्लिक को नुकसान पहुंचे, उनको तकलीफ हो. आरक्षण देने का अधिकार राज्यों को है, रही बात केंद्र की तो आरक्षण को लेकर कुछ संशोधन जल्द ही पार्लियामेंट में किए जाएंगे.
बीएसपी पर निशाना
मायावती पर निशाना साधते हुए रामदास आठवले ने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी को धक्का देने के लिए भाजपा को रिपब्लिकन पार्टी को साथ में रखना चाहिए. जहां जहां मुस्लिमों की दलितों की संख्या अधिक है वहां हम को टिकट मिलना चाहिए.
10 सीटों की मांग
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और हमारा संबंध मुख्यमंत्री जी से 1998 से है, जब वह पार्लियामेंट में थे. साथ ही ये दावा भी किया कि 2022 में बीजेपी की 375 सीटें आ सकती हैं. मोदी जी, योगी जी के काम के कारण पिछली बार से अधिक सफलता 2022 में मिलेगी. आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने 10 सीटें अपनी पार्टी के लिए यूपी में मांगी हैं.
बहुजन कल्याण यात्रा निकालने का एलान
साथ ही, पार्टी के बहुजन कल्याण यात्रा का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि, गाजियाबाद से यात्रा 26 सितंबर को शुरू होगी, जो 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन लखनऊ में खत्म होगी. इसका समापन लखनऊ के रमाबाई मैदान में होगा. लगभग एक लाख पब्लिक की भीड़ रहेगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी कार्यक्रम में बुलाएंगे. ये यात्रा उत्तर प्रदेश के हर जिले से होकर निकलेगी.
ये भी पढ़ें.