RERA big decision for Builders Project in Noida: कोरोना महामारी के चलते रेरा(Real Estate Regulatory Authority) ने बिल्डर्स को बड़ी राहत दी है. प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बिल्डर्स को अब दो साल का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. हालांकि, ये समय शर्तों के साथ मिलेगा. रेरा के इस कदम से करीब 100 से अधिक बिल्डरों को लाभ मिलेगा. रेरा ने यह कदम इस लिए उठाया है ताकि जल्द से जल्द बिल्डर के प्रोजेक्ट पूरे हों और खरीदारों को उनका घर मिल सके. रेरा के इस कदम से बिल्डर और बायर्स दोनों खुश हैं. 


बिल्डर को मिला मौका


रेरा सदस्य बलविंदर कुमार ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान बताया, कि नोएडा एनसीआर में ऐसे सैकड़ों प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें पूरा करना चाहता है लेकिन उसे थोड़ा वक्त चाहिए. यही वजह है कि रेरा ने बिल्डर को और मौका देने का निर्णय लिया है, जो अपने रुके हुए प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहते हैं.


100 से अधिक बिल्डरों के प्रोजेक्ट अधूरे


रेरा की मानें तो, नोएडा एनसीआर में 100 से अधिक बिल्डर हैं, जिनके प्रोजेक्ट अधर में लटके हुए हैं, लेकिन उनकी मंशा है कि, वह अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर बायर्स को घर दें, यही वजह है कि, रेरा ने उन बिल्डर्स को 2 साल का वक्त देने का फैसला लिया है जो अपने प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहते हैं. 


रेरा सदस्य बलविंदर कुमार ने बताया कि, कई बिल्डर के प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनका नक्शा पास होने का टाइम पीरियड खत्म हो चुका है. साथ ही उनके प्रोजेक्ट की समय सीमा भी समाप्त हो गई, इसलिए उन्हें अपने प्रोजेक्ट का नक्शा पास कराने और प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कुछ समय चाहिए. जिसे ध्यान में रखते हुए रेरा ने यह कदम उठाया है ताकि बिल्डर अपना प्रोजेक्ट पूरा कर सके और जो बायर्स हैं उन्हें उनका घर मिल सके. 


बिल्डर्स और बायर्स दोनों खुश हैं


फिलहाल रेरा, के इस कदम से बायर्स और बिल्डर दोनों खुश हैं, क्योंकि बिल्डर अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए वक्त पा रहे हैं, तो बायर्स को उम्मीद है कि रेरा के इस प्रयास से उन्हें अब घर जल्दी मिल जायेगा. 


रेरा सदस्य बलविंदर कुमार ने बताया कि, उन्होंने बिल्डर्स को 6 माह का मौका पहले ही दिया था और एक साल का मौका देने का अधिकार रेरा के पास था. लेकिन जिस तरीके से कोरोना काल आया उसको देखते हुए बिल्डर को 6 माह का और वक्त दिया जा रहा है, ताकि वो अपना रुका हुआ प्रोजेक्ट पूरा कर सके. 


ये भी पढ़ें.


Lucknow: पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटर में तकनीकी खामियां, जांच कमेटी ने कही चौंकाने वाली बात