Uttarakhand Landslide: भूस्खलन के कारण मलबे में बच्चों के दबे होने की आशंका, एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू जारी
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश के कारण चम्बा में हुए भूस्खलन में बच्चों के दबे होने की आशंका के बीच एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा.
SDRF rescue in Uttarakhand: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंहनगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन होने की भी आशंका है.
बीते कई दिनों से उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भूस्खलन के कारण सड़कों के बंद होने के साथ ही लोगों को उसमें फंसते देखा जा रहा है. इसी बीच एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें उत्तराखंड की एसडीआरएफ टीम को भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्य करते देखा जा रहा है.
#WATCH | On August 21, 2023, on the possibility of some people being buried due to landslides near Chamba PS, the SDRF team is reaching the spot and carried out relief and rescue work. It is feared by the local people that 2 or 3 children may be buried under the debris. Debris is… pic.twitter.com/rahn5g5j6t
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2023
भूस्खलन में बच्चों के फंसे होने की आशंका
जानकारी के अनुसार रविवार के दिन चम्बा थाना के पास भूस्खलन के कारण कुछ लोगों के दबे होने की आशंका होने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मलबे में 2 या 3 बच्चों के दबे होने की आशंका जताई थी. फिलहाल मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है.
SDRF Uttarakhand Police rescued two vehicles stuck in a nallah formed due to rain near Dhalwala SBI Bank in Tehri Garhwal district last night.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 22, 2023
(Pics: SDRF Uttarakhand Police) pic.twitter.com/VfLUkoxeKr
बरसाती नाले में फंसे कार सवारों का रेस्क्यू
वहीं टिहरी गढ़वाल जिले में भारी बारिश के कारण एसबीआई बैंक के पास बने बरसाती नाले में मलबा आ जाने के कारण दो वाहन उसमें फंस गए. जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सुरक्षित निकाला. जिस दौरान वाहन चालकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. बता दें कि उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. फिलहाल अभी आने वाले कुछ दिन ऐसे ही रहने के आसार हैं.
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand News: HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर मचा बवाल, इस मांग को लेकर ABVP का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन