SDRF rescue in Uttarakhand: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंहनगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन होने की भी आशंका है. 


बीते कई दिनों से उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भूस्खलन के कारण सड़कों के बंद होने के साथ ही लोगों को उसमें फंसते देखा जा रहा है. इसी बीच एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें उत्तराखंड की एसडीआरएफ टीम को भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्य करते देखा जा रहा है.






भूस्खलन में बच्चों के फंसे होने की आशंका


जानकारी के अनुसार रविवार के दिन चम्बा थाना के पास भूस्खलन के कारण कुछ लोगों के दबे होने की आशंका होने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मलबे में 2 या 3 बच्चों के दबे होने की आशंका जताई थी. फिलहाल मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है.






बरसाती नाले में फंसे कार सवारों का रेस्क्यू


वहीं टिहरी गढ़वाल जिले में भारी बारिश के कारण एसबीआई बैंक के पास बने बरसाती नाले में मलबा आ जाने के कारण दो वाहन उसमें फंस गए. जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सुरक्षित निकाला. जिस दौरान वाहन चालकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. बता दें कि उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. फिलहाल अभी आने वाले कुछ दिन ऐसे ही रहने के आसार हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Uttarakhand News: HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर मचा बवाल, इस मांग को लेकर ABVP का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन