Dehradun News: उत्तराखंड के जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण प्रदेश की जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में देहरादून के एक गांव में भूस्खलन के कारण 15 घर और 7 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. वहीं अब बीती रात देहरादून जिले में भारी बारिश के कारण कालूवाला में घरों में अत्यधिक पानी भरने के कारण प्रशासन को राहत और बचाव कार्य चलाना पड़ा.


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. जिसके कारण देहरादून के कालूवाला में भारी बारिश के कारण घरों में पानी भरने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया. जिस दौरान लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.






श्रद्धालुओं का किया जा रहा रेस्क्यू


इसके साथ ही भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में गौरीकुण्ड से केदारनाथ के दर्शन के लिये जा रहे श्रद्धालु पैदलमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण वहां फंस गए. जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग पर फंसे  श्रद्धालुओं का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.  इसकी सूचना एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने दी है.






प्राणमती नदी में जलस्तर बढ़ने से अलर्ट मोड पर प्रशासन


वहीं उत्तराखंड के चमोली में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिला. जहां कुछ दिन पहले बादल फटने से थराली गांव को काफी नुकसान हुआ था. वहीं अब प्राणमती नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. फिलहाल चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि प्राणमती नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.






यह भी पढ़ेंः 
Uttarakhand News: गर्जिया माता मंदिर के लिए रामनगर विधायक की CM पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात, जानें क्या मिला आश्वासन?