Uttarakhand Tunnel Rescue Latest Update: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. पिछले 17 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों की सांसें अटकी हुई थीं. मौके पर देसी विदेशी विशेषज्ञों और मशीनों के साथ बचाव अभियान चलाया जा रहा था. 17 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूर निकाले जाने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार मंगलवार की रात (28 नवंबर) को अच्छी खबर आई. सुरंग से सभी 41 मजदूर सुरक्षित निकाल लिए गए. 'ऑपरेशन सिलक्यारा' की सफलता के बाद मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मजदूरों का इलाज चल रहा है. डॉक्टर मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुटे हैं.
अस्पताल में इलाजरत मजदूरों का वीडियो आया सामने
चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत साथियों का एक मजदूर ने वीडियो साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूर हंसी खुशी मोबाइल पर परिजनों से बातचीत में लगे हैं. मौत को मात देकर 17 दिनों बाद सुरंग से निकले मजदूरों के चेहरों पर खुशी झलक रही है. वीडियो बनाने वाला मजदूर सुरंग में की गई मेडिकल और खानपान की व्यवस्था करने पर राज्य सरकार का आभार जता रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपडेट देते हुए बताता है कि मजदूरों के खानेपीने की मुकम्मल व्यवस्था है.
मोबाइल फोन पर परिजनों से बातचीत करते दिखाई दिए
वीडियो में मजदूरों को चाय ले जाते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि दिवाली की सुबह भूस्खलन के कारण सुरंग का एक हिस्सा धंस गया था. हादसे के बाद 41 मजदूरों की जिंदगी सुरंग में अटक गई. सुरंग हादसे ने मजदूरों के परिजनों को भी चिंतित कर दिया था. बेटों की सलामती के लिए परिजन दुआ और प्रार्थना में लगे हुए थे. सुरंग में फंसे बच्चों से बात होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. अब अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मजदूर अपने-अपने घरों की रवाना हो जाएंगे.