UP Panchayat Election: इटावा में आरक्षण सूची पर नाराजगी, सैफई ब्लॉक प्रमुख की सीट सामान्य घोषित हुई
यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के दखल के बाद 2015 की नियमावली के अनुसार आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. वहीं, इटावा की सूची को लेकर तमाम लोगों में रोष है.
इटावा: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव के लिये अंतरिम आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. वहीं, इसके तहत बदलाव के बाद सैफई ब्लॉक प्रमुख सीट सामान्य घोषित की गई है. बदलाव से पहले सीट आरक्षित हुई थी. अब एक बार फिर ये सीट मुलायम परिवार में ही रहेगी. जिला पंचायत राज अधिकारी के अनुसार प्रदेश में इटावा ऐसा पहला जनपद है जहां लिस्ट के साथ-साथ जातिगत आंकड़े भी डाले गए हैं, जिससे प्रत्याशियों के सामने पारदर्शिता बनी रहे, वहीं कुछ प्रत्याशियों ने आंकड़ों को गलत बताया है.
हाईकोर्ट के दखल के बाद हुए बदलाव
इटावा विकास भवन में शनिवार को सभी ग्राम पंचायतों की क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों की अंतिम सूची जारी हुई. हाईकोर्ट के दखल के बाद 2015 की नियमावली से सीटों में बड़े परिवर्तन हुए हैं. 24 जिला पंचायत सदस्य, 8 क्षेत्र पंचायत प्रमुख, 582 क्षेत्र पंचायत 471 ग्राम प्रधान व 5903 ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षणवार की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है.
25 मार्च के जारी की जाएगी अंतिम सूची
वहीं, 23 मार्च तक आपत्तियां लेने के बाद 25 मार्च को जारी अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. अंतरिम सूची से कई प्रधान पद और क्षेत्र पंचायत सदस्यों में रोष है और कहा जा रहा है कि, बड़ी संख्या में आपत्तियां दाखिल हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, 60 से 70प्रतिशत सीटों में बदलाव हुआ है.
ये भी पढ़ें.
विपक्षी दलों पर बरसे BJP विधायक सुरेंद्र सिंह, कहा- BSP व्यापारी तो SP शरारती पार्टी, और कांग्रेस...