UP By Election Result 2023: घोसी नतीजों के बाद बीजेपी सरकार और संगठन में बड़े बदलाव करने जा रही है. बदलाव 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है. लोकसभा के रण में उतरने से पहले बीजेपी कील कांटे दुरुस्त कर लेना चाहती है. इसलिए संगठन से लेकर सरकार तक में फेरबदल देखा जा सकता है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार संगठन में फेरबदल की अधिकतर लिस्ट फाइनल हो चुकी है. यूपी के 75 जिलों में तकरीबन 30 से अधिक जिलाध्यक्षों पर गाज गिरेगी. संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी के पास 98 जिले हैं. 45 जिलों में अध्यक्षों को बदले जाने की तैयारी है. अलग-अलग बोर्ड में भी अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है.


घोसी नतीजों के बाद सरकार से संगठन तक में बदलाव-सूत्र


आने वाले दिनों में मोर्चों की सूचियां भी जारी होंगी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मीडिया टीम में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है. संगठन के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में भी बदलाव हो सकता है. आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है. योगी मंत्रिमंडल में अभी 8 मंत्रियों की जगह खाली है. माना जा रहा है कि 5-6 नए मंत्रियों को योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है. सपा छोड़कर बीजेपी में आए ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाने की चर्चा काफी दिनों से चल रही है.


बीजेपी जिलाध्यक्षों समेत योगी के मंत्रियों की धड़कनें तेज 


घोसी उपचुनाव के नतीजों से दारा सिंह चौहान का भविष्य भी तय होना है. रामपुर से आजम खान की गद्दी छीनने वाले आकाश सक्सेना को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की सुगबुगाहट है. कुछ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने के लिए यूपी का किला मजबूत होना चाहिए. इसीलिए क्षेत्रीय और जाति समीकरणों के अनुसार फेरबदल किए जानेवाले हैं. फेरबदल की आशंका से जिलाध्यक्षों समेत मंत्रियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. योगी मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए लॉबिंग भी शुरू हो गई है.


Ghosi By Election 2023: 'पीले गमछे वाले चाचा दिखे क्या?' घोसी में दारा सिंह चौहान के पिछड़ने पर जयंत चौधरी की पार्टी का तंज