Delhi Meerut Expressway: दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करते हुए अगर भूख लगे तो क्या करें, क्योंकि उस रास्ते पर दूर-दूर तक खाने का कोई इंतजाम नहीं हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने जरुरत नहीं है. जल्द ही इस समस्या का निदान होने जा रहा है. अब अगर आपको यहां सफर करते हुए भूख लगे या ब्रेक लेने को मन करे तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, बस तैयार हो जाइए तैयार हवाई जहाज में बैठने के लिए. अब आप सोच रहे होंगे की एक्सप्रेस और हवाई जहाज की बात कुछ समझ नहीं आई. तो चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं. 


एक्सप्रेसवे पर भूख लगे तो बैठिए हवाई जहाज में


दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने इसके लिए तैयारी कर शुरू कर दी है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना से मेरठ के बीच में डिडवारी के पास एक रेस्ट एरिया बनाया जा रहा है. इस रेस्ट एरिया तो बनाने की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को दी गई है. इस रेस्ट एरिया में एयर इंडिया के एक विमान में 100 लोगों के बैठने का रेस्तरां तैयार किया जा रहा है, जिसमें खाने की पूरी व्यवस्था होगी. 


जिस कंपनी को इस रेस्ट एरिया को बनाने की जिम्मेदारी दी गई है उसके अधिकारी अजय बंसल ने बताया कि इस रेस्ट एरिया में एयर इंडिया के विमान में 100 लोगों के बैठने वाला रेस्तरां तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए विमान भी आ चुका है. उसे सेट किए जाने का काम तेजी के साथ चल भी रहा है. इसके तैयार हो जाने के बाद यात्री विमान के अंदर बैठकर अपने मनपसंद खाने का लुत्फ भी उठा सकेंगे. ऐसे में आपके जहन में एक सवाल जरूर आया होगा की ये तो बहुत महंगा होगा. लेकिन आपको बता दें इसका चार्ज भी सामान्य रेस्तरां के आसपास ही रखने की तैयारी है.


डिडवारी के पास बन रहा है रेस्ट एरिया

अजय बंसल ने बताया कि डिडवारी के पास एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ साढ़े पांच-पांच एकड़ एरिया उनकी कंपनी को मिला है. इसमें पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग पॉइंट के अलावा खाने और शॉपिंग की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है. साथ ही एक मीटिंग हॉल भी तैयार किया जाएगा. जिससे यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 6-6 इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे. जहां पर इलेक्ट्रिक कार को अधिकतम 15 मिनट के भीतर फुल चार्ज किया जा सकेगा. जिसके लिए जर्मन कंपनी के साथ समझौता किया जा रहा है.

डीएमई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि डिडवारी के पास रेस्ट एरिया को विकसित करने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को 15 साल के लिए दिया गया है. 15 साल तक इसे संचालित करने की जिम्मेदारी इस कंपनी की होगी. फिलहाल अप्रैल तक इस सुविधा को चालू कर दिया जाएगा. एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पूरी तरह से खुल जाएगा.


ये भी पढ़ें- 


शाहजहां के उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार मुफ्त, असल कब्र तक जाने की इजाजत होगी


Agra News: आगरा में विश्वधरोहर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था होगी और भी ज्यादा पुख्ता, उठाया गया ये कदम