नोएडा: प्रदेश सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके तहत एक जून से कई जिलों में कुछ पाबंदियां हटा जाएंगी. वहीं, दुकानें भी खोली जाएंगी. लेकिन जिन जनपदों में अभी भी 600 से ज्यादा कोरोना संक्रमित के एक्टिव केस हैं, वहां पर कर्फ्यू आगामी आदेश तक जारी रहेगा. वहीं, गौतमबुद्ध नगर में  कोरोना संक्रमित  एक्टिव मरीज 600 से ऊपर हैं,  इसलिए  जनपद में भी कर्फ़्यू  जारी रहेगा. वहीं, इस फैसले से जनपद के व्यपारियों में थोड़ी नाराजगी दिखाई दी. व्यपारियों को उम्मीद थी कि, जल्द दुकानों को भी खोल दिया जाएगा, लेकिन इस फैसले के बाद अभी व्यापारियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.


व्यापारी निराश


गौतमबुद्ध नगर के व्यापार मंडल के व्यापारियों का कहना है कि, वह जिस तरीके से एक तारीख से प्रदेश के और जनपदों में दुकान है, खोलने की कुछ छूट मिली है, उसी तरीके से गौतमबुद्ध नगर में भी व्यापारियों को कुछ छूट मिलनी चाहिए. जिससे वे अपनी दुकानों को खोल कर अपने व्यापार को थोड़ा बहुत चला सके. वहीं, व्यापारियों ने सरकार से यह भी पूछना चाहा कि, जब शराब के ठेके खुल सकते हैं, शराब के ठेके पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं, वह अभी तक बंद नहीं करेंगे तो क्यों और दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं, व्यापारी कुछ इस फैसले से नाराज होते भी दिखाई दिये. व्यापारियों की मानें तो हर महीने दुकान का किराया से लेकर बिजली के बिल तक चुकाना पड़ता है लेकिन अगर इसी तरीके से दुकानें बंद रही तो आगे भी बड़ी परेशानी हो सकती है.


भंगेल व्यापार मंडल के व्यापारियों की सरकार से अपील


भंगेल व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सरकार से अपील की है कि, जनपद गौतमबुद्ध नगर के व्यापारियों को भी जल्द थोड़ी राहत दी जाए, जिससे वह अपनी दुकानों को खोल सके. काफी समय से दुकानें बंद होने कारण व्यापारियों को भी काफी परेशानी हो रही है. वहीं, रोजमर्रा बंदी से महीने के खर्चे कम नहीं हो पा रहे हैं. बिजली का बिल से लेकर दुकान का किराया तक देना पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि, जनपद में भी थोड़ी राहत देनी चाहिए और हफ्ते में दो से तीन दिन ही दुकान खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें.


अलीगढ़: शराब कांड में 50 हजार का इनामी विपिन यादव गिरफ्तार, छापेमारी में 'जहर' बनाने का सामान बरामद